बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत की जुबानी जंग को लेकर महाराष्ट्र में सियासत चरम पर है. उद्धव सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने है. बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव सरकार पर बॉलीवुड ड्रग माफिया को बचाने का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने राम कदम का ही नार्को टेस्ट कराने की मांग कर दी.
कांग्रेस की इस मांग पर बीजेपी नेता राम कदम भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि केवल मैं ही नहीं, बल्कि मेरा पूरा परिवार इस समय नार्को टेस्ट के लिए तैयार है. छत्रपति शिवाजी महाराज के विनम्र त्यागी के रूप में, मैं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय देने के लिए अंत तक लड़ूंगा.
Not only me but my entire family is ready for a narco test at this very moment. As a humble solider of Chattrapati Shivaji Maharaj, I will fight till the end to give justice to actor #SushantDeathMystery #SushantWasKilled https://t.co/WEawt8zWLJ
— Ram Kadam (@ramkadam) September 4, 2020
अपने अगले ट्वीट में बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि मैं उद्धव सरकार को चुनौती देता हूं कि वे अपने नेताओं के नाम का खुलासा करें, जिनके ड्रग माफिया के साथ संबंध हैं. अब पूरे देश ने देखा है कि कैसे इस स्वार्थी सरकार ने नेताओं और ड्रग माफिया के साथ उनके संबंधों की रक्षा के लिए जांच को आगे बढ़ाया. क्या उद्धव सरकार के नेता नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं?
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सचिन सावंत की ओर से शुक्रवार सुबह कई ट्वीट किए गए. उन्होंने लिखा कि कंगना रनौत और भाजपा की आईटी सेल एक साथ काम कर रही है. कंगना ने 13 करोड़ महाराष्ट्र के लोगों, 106 शहीदों, रानी लक्ष्मीबाई और मुंबई के चाहने वालों का अपमान किया है.
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा कि मैं रामकदम के नारको टेस्ट की डिमांड करता हूं, अगर उन्हें ड्रग्स सप्लाई की इतनी जानकारी है. साथ ही बीजेपी और संदीप सिंह का कनेक्शन भी सामने आना चाहिए. महाराष्ट्र शिवाजी की धरती है, बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र का अपमान किया जा रहा है. किसी भी बीजेपी नेता ने कंगना के बयान की आलोचना नहीं की है, ऐसे में देवेंद्र फडणवीस और भाजपा कंगना का साथ देने के लिए माफी मांगें.