एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर फंसी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब रिया के वकील हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि रिया के वकील सतीश मानशिंदे अभी ऑर्डर कॉपी का इंतजार कर रहे हैं. ऑर्डर कॉपी मिलते ही हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की जाएगी.
सेशंस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के अलावा शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद, दीपेश सांवत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बुधवार को रिया की जमानत की याचिका लगाई थी. गुरुवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान मानशिंदे ने कहा था कि हिरासत में रिया की जान को खतरा है.
क्यों नहीं मिल पा रही है जमानत
दीपेश सावंत के वकील का कहना है कि रिया पर NDPS एक्ट 1985 के तहत केस दर्ज किया गया है, जो कि मादक दवाओं से संबंधित एक कठोर कानून है. इसकी धारा 27ए के तहत, अगर कोई नारकोटिक ड्रग्स यानी नशीले पदार्थ को बेचता और किसी को देता है तो उस पर कठोर सजा का प्रावधान है. यह गैर-जमानती धारा है.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं रिया
रिया चक्रवर्ती को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वो फिलहाल भायखला जेल में बंद हैं. ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं.
भायखला जेल में रिया चक्रवर्ती का आज तीसरा दिन है. रिया के दो दिन जेल में बीत चुके हैं. जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी. इसके बाद अगले दिन रिया का भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. रिया की सेल के पास ही शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल है.
ये भी पढ़ें