सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. चूंकि घटना मुंबई में हुई थी, लिहाजा सीबीआई को जांच करने के लिए मुंबई जाने की जरूरत पड़ेगी. लेकिन जब मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर से पूछा गया कि क्या सीबीआई अधिकारी मुंबई आएंगे, तब उन पर भी क्वारनटीन के निमय लागू होंगे?
किशोरी पेडनेकर ने कहा कि नियम सबके लिए एक होते हैं. यदि सीनियर अफसर यात्रा कर रहे हैं तो वे यह भी जानते हैं कि हरेक शहर में कोरोना महामारी की स्थिति क्या है. उनके विभाग की तरफ से हमें सूचना मिलनी चाहिए.
सुशांत केस में सीबीआई की एंट्री, पिता केके सिंह और बहन के बयान दर्ज होंगे
असल में, सुंशात मामले में जांच के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे आईपीएस विनय तिवारी को क्वारनटीन कर दिया गया था, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. इस घटना के बाद से बीएमसी ने विभिन्न एजेंसियों से कहा है कि अगर उनके अधिकारी आधिकारिक काम से मुंबई आते हैं और क्वारनटीन से छूट की आवश्यकता है तो उन्हें दो दिन पहले इसकी सूचना देनी होगी.
रिया की चैट्स का सुशांत की बहन ने दिया जवाब, शेयर किया वीडियो
बता दें कि बिहार के आईपीएस विनय तिवारी के मुंबई में क्वारनटीन किए जाने पर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि हम डब्ल्यूएचओ और ICMR की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. हमारे पास अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) है. इसीलिए अधिकारी को क्वारनटीन किया गया है. कुछ लोग महामारी के दौरान भी बेवजह की मुद्दों का राजनीतिकरण कर रहे हैं. पूरा देश देख रहा है. हमारे अधिकारी एसओपी का पालन कर रहे हैं.