scorecardresearch
 

सुशांत पर महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल- ...तो कोई उनके लिए मांग लेगा भारत रत्न!

ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि फिल्म अभिनेता मारिजुआना सिगरेट पीते थे और कई लड़कियों से उनके संबंध थे. आश्चर्य नहीं होगा अगर कोई मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर ले.

Advertisement
X
सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल
सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म अभिनेता मारिजुआना सिगरेट पीते थे
  • कई लड़कियों से उनके संबंध थे
  • मरणोपरांत भारत रत्न की मांग भी की जा सकती है

सुशांत सिंह राजपूत केस में राजनीतिक बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है. महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि उन्होंने कुछ ऐसी रिपोर्ट्स पढ़ी है जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म अभिनेता मारिजुआना सिगरेट पीते थे और कई लड़कियों से उनके संबंध थे. उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य नहीं होगा अगर कोई मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर ले. इतना ही नहीं हसन मुश्रीफ ने शिवसेना नेता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री आदित्‍य ठाकरे को सीधा लड़का कहते हुए उनका बचाव भी किया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ''आपने देखा कि वो कितना महान था? वो मारिजुआना सिगरेट पीता था, उसके कई लड़कियों के साथ संबंध थे. मुझे आश्चर्य नहीं होगा यदि कल को कोई उसे मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग कर ले तो. एक तरफ हमलोग कोरोना से लड़ रहे हैं, ऐसे में सोचना चाहिए कि कौन से मुद्दे को कितना महत्व दिया जाए.''  

वहीं आदित्य ठाकरे का बचाव करते हुए कहा कि वो सीधे और स्ट्रेट लड़के हैं. उनकी इमेज खराब करने के लिए एक षडयंत्र रची जा रही है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सच सबके सामने आ जाएगा.  

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्टर के यहां हाउसकीपर का काम करने वाले नीरज सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. नीरज ने सुशांत के डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेने का दावा किया है. मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में नीरज ने कहा है एक्टर की मौत के कुछ दिन पहले उसने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे. नीरज ने मुंबई पुलिस को आगे बताया कि जब एक्टर का शव उनके बेडरूम में लटका मिला तो उस दिन डोप वाले बॉक्स को चेक किया था, तो वो खाली था. 

Advertisement

Exclusive: सुशांत के केस में मारिजुआना का एंगल, हाउसकीपर नीरज का पुलिस के सामने चौंकाने वाला दावा

सुशांत की मौत के बाद मारिजुआना जॉइंट्स बॉक्स खाली पाए गए
हाउसकीपर की ओर से पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, सुशांत सर हर हफ्ते घर में आनंदी, रिया, आयुष के साथ एक या दो बार पार्टी किया करते थे. उन पार्टियों के दौरान वे शराब और मारिजुआना सिगरेट लिया करते थे. सैमुअल जैकब सुशांत सर के लिए मारिजुआना सिगरेट को रोल करते थे. कभी-कभी मैं भी जोइंट्स रोल किया करता था. मैंने उनके लिए तीन दिन तक मारिजुआना सिगरेट रोल किए, जो कि सीढ़ियों के पास स्थित कपबोर्ड में एक सिगरेट केस में रखे थे. सुशांत सर के खुदकुशी करने के बाद मैंने देखा मारिजुआना सिगरेट बॉक्स खाली था.

Advertisement
Advertisement