बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं इस केस में अब संदीप सिंह भी सवालों के घेरे में घिरते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि संदीप सिंह को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं, जिन्हें सीबीआई को सौंपी जाएगी.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि उनको संदीप सिंह से जुड़ी कुछ शिकायतें मिली हैं और उनकी बीजेपी के साथ संबंध की जांच होनी चाहिए. सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी उनका नाम सामने आया है क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि वह उनके घनिष्ठ मित्र थे.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि वो मामले में उनकी भूमिका की जांच करने के लिए सीबीआई को शिकायत भेज रहे हैं, साथ ही ड्रग एंगल की भी जांच हो. देशमुख ने कहा कि संदीप सिंह के बीजेपी के साथ क्या संबंध हैं? संदीप सिंह के ड्रग के कनेक्शन के लिए क्या संबंध है? इसको लेकर कई शिकायतें आई हैं. इन शिकायतों को जांच के लिए सीबीआई को देंगे.
ट्वीट की फोटो
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर रही है तो वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने भी आक्रामक तेवर अपना लिया है. हाल ही में कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी को घसीटा है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ संदीप सिंह नजर आ रहे हैं.
जिसके बाद सचिन सावंत ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख से मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में बीजेपी का कनेक्शन भी देखा जाए. संदीप सिंह फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने दावा किया था सुशांत की मौत के बाद उनके घर पहुंचने वाले पहले व्यक्तियों में से वो एक थे.