एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में नया मोड़ आ गया है. रिया चक्रवर्ती के वायरल चैट से ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है. इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर विधानसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बहस करने की मांग की है.
अपनी चिट्ठी में बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'आपको पता है कि ड्रग्स और बॉलीवुड को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है. मैं आपसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स नेक्सस को खुलासे के लिए जांच की मांग करता हूं. पूरा प्रदेश बॉलीवुड सितारों को अपना आइकन मानता है. ऐसे में ड्रग्स को लेकर आ रही खबर से उन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.'
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि विधानसभा के इस सत्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर से ड्रग्स के इस्तेमाल और इसके नेक्सस पर बहस की जाए और उचित कार्रवाई की जाए.' एक और ट्वीट में राम कदम ने कहा, 'ड्रग्स माफिया का एंगल सामने आ रहा है. यह बेहद गंभीर है.'
बीजेपी नेता राम कदम ने अपने ट्वीट में कहा, 'कोई भी अभिनेता या राजनीतिक नेता जो मूल रूप से युवाओं के लिए प्रतीक नहीं हैं, उन्हें ड्रग्स के सेवन में शामिल होना चाहिए. ऐसे राजनीतिक नेता और अभिनेता जो नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उन्हें सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए.'
इससे पहले एक इंटरव्यू में बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, 'क्या महाराष्ट्र सरकार उन ड्रग्स माफिया को बचाना चाह रही है, कौन से ऐसे फिल्म जगत के बड़े चेहरे हैं और कौन से ऐसे बड़े नेता हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही थी.'
वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि इस केस में ड्रग माफिया भी हैं और ड्रग माफिया से इसकी (रिया चक्रवर्ती) की मिलीभगत है.