scorecardresearch
 

सुशांत केस: CBI ने किया मुंबई पुलिस से संपर्क, सुवेज हक नोडल अधिकारी नियुक्त

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है. वहीं अब सीबीआई डीआईजी सुवेज हक को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सीबीआई कर रही है सुशांत केस की जांच
  • मुंबई पुलिस से सीबीआई ने साधा संपर्क

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है. वहीं सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई एसआईटी की बैठक जारी है. इस बीच अब सीबीआई डीआईजी सुवेज हक को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: सुशांत केस की जांच CBI को लेकिन सुसाइड के मामलों में अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है एजेंसी

वहीं सूत्रों का कहना है कि जांच का एक हिस्सा लगभग पूरा हो गया है. सीबीआई की ओर से कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इनमें सुशांत के फाइनेंस से जुड़े स्टेटमेंट भी शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोपों के संबंध में भी बयान दर्ज किए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह: पटना की विशेष CBI कोर्ट में चलेगा केस, गिरफ्तारी के बाद आरोपी वहीं होंगे पेश

इसके अलावा सीबीआई एसआईटी की मदद के लिए फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों और विश्लेषकों की एक टीम बनाई गई है. साथ ही सीबीआई ने केस के संबंध में मुंबई पुलिस के साथ औपचारिक संपर्क भी स्थापित किया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत केस की जांच पूरे तरीके से सीबीआई करेगी. इसके अलावा सीबीआई की एक अहम बैठक हुई है. जिसमें सुशांत केस को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर रणनीति को लेकर चर्चा की गई है.

एसआईटी का ऐलान

बता दें कि सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का ऐलान कर दिया गया. एसआईटी का नेतृत्व सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर करेंगे. उनके अलावा गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा होंगे. ये सभी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेंगे.

Advertisement
Advertisement