सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच पर अब सियासी रंग चढ़ने लगा है. इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के बयान के बाद शिवसेना ने भी मोर्चा खोल दिया है. अमृता फडणवीस के 'मुंबई रहने के लिए सुरक्षित नहीं है' वाले बयान पर राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार किया है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं बीजेपी नेताओं और उनके राजनीतिक आकांक्षा वाले परिवार को चुनौती देती हूं कि वे अपनी पुलिस सुरक्षा छोड़ दें और निजी एजेंसियों की सुरक्षा ले लें जो उन्हें शहर में सुरक्षित महसूस करा सकें. ये लोग मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हैं और उन्हें बदनाम करते हैं, जो बेहद शर्मनाक है.
I challenge these state BJP leaders&their political aspiration bearing family accusing @MumbaiPolice&defaming them, to give up their police security go for private agencies who can make them feel safe in the city. As wife of fmr CM who was also HM to speak this way is shameful
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) August 3, 2020
रिया पर हुआ सवाल तो भड़के पुलिस कमिश्नर, बोले- प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म, कैमरा बंद करो
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सोमवार को इस मसले पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि सुशांत का केस जिस तरह से हैंडल किया जा रहा है, उस हिसाब से मुंबई अब रहने के लिए सुरक्षित नहीं है.
The manner in which #SushantSinghRajputDeathCase is being handled - I feel #Mumbai has lost humanity & is no more safe to live - for innocent, self respecting citizens #JusticeforSushantSingRajput #JusticeForDishaSalian
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) August 3, 2020
अमृता फडणवीस ने इसी के साथ #JusticeforSushantSingRajput #JusticeForDishaSalian हैशटेग का इस्तेमाल किया. बता दें कि सुशांत सिंह सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की जांच को लेकर बीजेपी लगातार उद्धव सरकार पर निशाना साध रही है.