एक्ट्रस रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की SIT के सामने 67-एनडीपीएस एक्ट में दिए अपने बयान में कई बड़े नामों का खुलासा किया है. अब NCB की टीम उन बड़े नामों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. .
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में NCB की टीम रिया के बयानों के आधार पर मुंबई के कई बड़े सफेदपोश लोगों के ड्रग्स कनेक्शन पर खुलासे कर सकती है. ये जांच भी ठीक पहले की तरह रिवर्स इंवेस्टिगेशन जैसी होगी.
बता दें कि जब ED ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में फाइनेंशियल एंगल की जांच शुरू की थी तो रिया के मोबाइल फोन से कुछ वॉट्सऐप चैट मिले थे, जिसमें ड्रग्स की बातचीत हो रही थी. ये वॉट्सऐप चैट ED ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को शेयर कर ड्रग्स कनेक्शन की जांच करने को कहा था.
NCB ने 26 अगस्त को रिया और उसके सहयोगियों के खिलाफ FIR (नंबर- 15/20) दर्ज की. NCB के चीफ राकेश अस्थाना ने तुरंत एक SIT बनाया, जिसको लीड करने की जिम्मेदारी दिल्ली NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा को दी गई.
27 अगस्त को SIT की टीम मुंबई जांच के लिए पहुंची. इसी दौरान SIT की टीम और मुंबई की एनसीबी की टीम ने 2 ड्रग्स पैडलर करन अरोड़ा और अब्बास को गिरफ्तार किया. करन और अब्बास दोनों के मोबाइल फोन खंगालने पर एनसीबी की टीम को रिया और शोविक से इनके कनेक्शन का पता चला. लिहाजा मुंबई में एक और एफआईआर (नंबर-16/20) दर्ज की गई.
इसी FIR (नंबर-16/20) के तहत पहले करन और अब्बास को गिरफ्तार किया गया. फिर जैद और बाशित नाम के ड्रग्स पैडलर को पकड़ा गया. इसके बाद कड़ियां जुड़ती चली गईं और शिकंजे में रिया चक्रवर्ती आ गईं.
हालांकि रिया से मुंबई यूनिट के अलावा SIT टीम ने FIR नंबर 15/20 में पूछताछ की. 67-NDPS एक्ट में बयान दर्ज किए गए, जिसमें रिया ने न सिर्फ खुद ड्रग्स लेने की बात कबूली बल्कि कुछ ऐसे बड़े नामों का खुलासा किया है, जिसके बाद अब SIT की टीम रिया के बयानों के आधार पर FIR नंबर 15/20 के तहत अपनी जांच शुरू करने जा रही है.