scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर पैराशूट नहीं उड़ रहे थे गुब्बारे, क्रिकेट आयोजकों पर केस

मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर उड़ते नजर आए संदिग्ध पैराशूट असल में गुब्बारे थे जो पास में एक क्रिकेट मैच के दौरान छोड़े गए थे. पुलिस ने दो क्रिकेट आयोजकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट के ऊपर नजर आए रहस्यमयी 'पैराशूट'
एयरपोर्ट के ऊपर नजर आए रहस्यमयी 'पैराशूट'

मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर उड़ते नजर आए संदिग्ध पैराशूट असल में गुब्बारे थे जो पास में एक क्रिकेट मैच के दौरान छोड़े गए थे. पुलिस ने दो क्रिकेट आयोजकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि एयरपोर्ट के ऊपर शनिवार शाम पैराशूट की तरह दिखने वाली कुछ संदिग्ध चीजें उड़ती पाई गई थीं. करीब 6 बजे जेट एयरवेज की एक फ्लाइट के टेक-ऑफ करने से पहले आसमान में पांच मानवरहित तथाकथित पैराशूट उड़ते दिखे थे. मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई और एयरपोर्ट प्रशासन ने दो-तीन फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ कुछ देर के लिए टाल दी.

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कहा गया, 'हमें ठीक से नहीं पता है कि वे पैराशूट थे या पैराग्लाइडर . पर हां ऐसी घटना हुई थी और इसकी जांच की जा रही है.' बताया गया कि पैराशूट रिमोट कंट्रोल्ड थे.

मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) ने संज्ञान लेते हुए इस घटना पर चिंता जताई और इंडियन एयरफोर्स, नेवी, इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीईएसएफ और मुंबई पुलिस से जवाब मांगा था.

Advertisement
Advertisement