महाराष्ट्र के वाशिम में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया जिसके बाद बेटी को बचाने आई सास पर भी उसने फावड़ा चला दिया. इस हमले में सिरफिरे की सास की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है.
घटना वाशिम के बिलाल नगर की है जहां अब्दुल हाफिज नामक सिरफिरे ने अपनी पति सबा परवीन और सास रुबीनाबी पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी के सिर में काफी गहरी चोट आने के कारण वो गंभीर रूप से घायल है.
वहीं जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया की शक के कारण पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला किया, उसी समय बचाने आई सास पर भी सिरफिरे पति ने फावड़े से हमला कर दिया.
अधिकारी रफीक शेख ने कहा, हमला इतना भयानक था कि सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी घायल है जिसे इलाज के लिए औरंगाबाद भेजा गया है. हमला करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया और दूसरी जगह जाकर जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की.
सिरफिरे का अकोला के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिरफिरे पति के ठीक होने के बाद इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.