scorecardresearch
 

मुंबई: नाव में संदिग्ध गैस से दो मछुआरों की मौत, 1 की हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक मृतकों में 35 वर्षीय बी श्रीनिवास आनंद यादव और आंध्र प्रदेश के कन्नूर का रहने वाला 27 वर्षीय नागा डॉन संजय शामिल है. नागा ही नाव का मालिक बताया जा रहा है. वहीं आंध्र प्रदेश का ही रने वाला 28 वर्षीय सुरेश निमुना मेक्ला की हालत गंभीर है और वेंटिलेटर पर है.

Advertisement
X
मछुआरों की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस जांच में जुट गई है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मछुआरों की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस जांच में जुट गई है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई के येलो गेट थाना क्षेत्र में नाव में संदिग्ध गैस के कारण दो मछुआरों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं एक मछुआरे की हालत गंभीर है, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 11 बजे एक मछुआरा मछली पकड़ने के लिए गया था. लेकिन जब वह वापस नाव लेकर लौटा तो बेहोश था. 

Advertisement

नाव में मछुआरे को बेहोश देख उसका दूसरा साथी अंदर गया तो वह भी बेहोश होकर गिर गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो कुल 6 लोगों को बेहोश पाया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो मछुआरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

पुलिस के मुताबिक मृतकों में 35 वर्षीय बी श्रीनिवास आनंद यादव और आंध्र प्रदेश के कन्नूर का रहने वाला 27 वर्षीय नागा डॉन संजय शामिल है. नागा ही नाव का मालिक बताया जा रहा है. वहीं आंध्र प्रदेश का ही रने वाला 28 वर्षीय सुरेश निमुना मेक्ला की हालत गंभीर है और वेंटिलेटर पर है, जबिक तीन अन्य लोगों की हालत अब ठीक है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement