scorecardresearch
 

मुंबईः आयकर अफसरों को शक- NCB जांच के बाद तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने फोन से डिलीट किया डेटा

अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्हें आने वाले दिनों में जांच के लिए आयकर अधिकारियों द्वारा बुलाने के लिए समन भेजा जा सकता है. आयकर अधिकारियों को तापसी की टैक्स चोरी और एक कंपनी में निदेशक होने के बारे में भी सबूत मिले हैं.

Advertisement
X
अभिनेत्री तापसी पन्नू पर फोन डेटा डिलीट करने का आरोप (फाइल)
अभिनेत्री तापसी पन्नू पर फोन डेटा डिलीट करने का आरोप (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IT कर रहा तापसी और अनुराग के घर कर रही छापेमारी
  • आयकर विभाग के पास कई विशेषज्ञ जो हासिल कर सकते हैं डेटा
  • तापसी और उनकी कंपनी पर 25 करोड़ की आयकर चोरी का शक

अभिनेत्री तापसी पन्नू और निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एनसीबी की ओर से हुई कानूनी कार्रवाई के बाद तापसी और फैंटम फिल्म्स के शेयरहोल्डर्स ने अपने-अपने मोबाइल फोन से डेटा को डिलीट कर दिया है.

Advertisement

आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी और पूछताछ को लेकर विभाग से जुड़े सूत्रों ने साफ किया कि दोनों अलग-अलग मामले चल रहे हैं. एक तापसी पन्नू के खिलाफ है तो दूसरा मामला फैंटम फिल्म्स के शेयरधारकों के खिलाफ है.

सूत्रों का कहना है कि कल तापसी पन्नू का शुरुआती बयान दर्ज किया जा चुका है. आज फिर से विस्तृत बयान दर्ज किया गया है. विभाग के अफसरों को संदेह है कि उनके मोबाइल फोन से कुछ डेटा डिलीट किया गया है. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों के पास ऐसे विशेषज्ञ हैं जो फिर से डेटा को हासिल कर सकते हैं.

सर्च ऑपरेशन जारी

तापसी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्हें आने वाले दिनों में जांच के लिए आयकर अधिकारियों द्वारा बुलाने के लिए समन भेजा जा सकता है. आयकर अधिकारियों को तापसी की टैक्स चोरी और एक कंपनी में निदेशक होने के बारे में भी सबूत मिले हैं. 

Advertisement

तापसी पन्नू और उनकी कंपनी पर करीब 25 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का शक है. उन्होंने करीब 5 करोड़ रुपये नकद लिए. उनकी कंपनी भी आयकर चोरी में शामिल है. फिल्मों से जुड़े उनके करार भी आयकर विभाग के रडार पर है.

आयकर विभाग की ओर से जारी छापेमारी का दूसरा मामला फैंटम फिल्म्स से जुड़ा हुआ है. फैंटम फिल्म्स के शेयरहोल्डर्स पर करीब 600 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का संदेह है. शेयरधारकों ने फैंटम फिल्म्स की हिस्सेदारी बेची और इसके जरिए जो पैसा कमाया, उस पर हुए मुनाफे पर कोई आयकर नहीं चुकाया गया. उन्होंने फर्जी खर्च दिखाए. यहां तक फर्जी बिल भी बनाए गए.

तो क्यों डिलीट किया गया डेटा

तापसी की तरह अनुराग कश्यप समेत कई लोगों ने भी अपने मोबाइल फोन से डेटा डिलीट कर दिया है. हालांकि डिलीट की गई चीजें दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि अगर कोई संदिग्ध डेटा नहीं था तो उसे क्यों हटाया गया.

संदेह जताया जा रहा है कि बॉलीवुड की हस्तियों पर NCB की कार्रवाई शुरू होने के बाद मोबाइल पर डेटा को डिलीट कर दिया गया था. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि विशेषज्ञों के माध्यम से मोबाइल डेटा हासिल किया जा सकता है.

Advertisement

आयकर विभाग की ओर से जांच जारी रहेगी और अगर जरूरत पड़ी तो तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत अन्य लोगों से  शुक्रवार को फिर से पूछताछ की जा सकती है. 


 

Advertisement
Advertisement