अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी है. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमेन तहव्वुर राणा पर भारत में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है.
भारत ने अमेरिका की एजेंसी के साथ डीटेल्स शेयर की थी, जो लोवर कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रखी गई. भारत के इस सुबूत को कोर्ट ने स्वीकार किया. भारत द्वारा दिए गए दस्तावेज में 26/11 हमलें तहव्वुर के रोल का जिक्र किया गया था.
'पाकिस्तान जाकर...'
अब इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "ये एक जुडिशियल प्रोसेस है. तहव्वुर राणा को अमेरिका के द्वारा भारत भेजा जाएगा, ये अच्छी बात है लेकिन दाऊद, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी को कब लाएंगे?"
उन्होंने तंज करते हुए आगे कहा कि अब बीजेपी इवेंट करेगी कि हम तहव्वुर राणा को लाए लेकिन दाउद इब्राहीम का लाइए ना. भारत सरकार, पाकिस्तान जाकर छोटा शकील को लाए.
यह भी पढ़ें: मुंबई अटैक के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, US सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी
बता दें कि भारत, राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वॉन्टेड था. इससे पहले, वह सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था.
13 नवंबर को तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में मामले के रिव्यू के लिए याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. तहव्वुर राणा को फिलहाल लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रखा गया है.