scorecardresearch
 

‘फडणवीस के हाथ में सत्ता की रिंग’, कार्टून के जरिए BJP का शिवसेना को जवाब

शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से CM पद पर बयान दिए जा रहे हैं, तो अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से पलटवार किया गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर एक कार्टून साझा किया, जो शिवसेना पर तंज माना जा रहा है.

Advertisement
X
तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट किया ये कार्टून
तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट किया ये कार्टून

Advertisement

  • बीजेपी का शिवसेना पर पलटवार
  • तेजिंदर बग्गा ने साझा किया कार्टून
  • बीते दिनों संजय राउत ने भी किया था साझा

महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी तेज हो रही है. शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से CM पद पर बयान दिए जा रहे हैं, तो अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से पलटवार किया गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर एक कार्टून साझा किया, जो शिवसेना पर तंज माना जा रहा है.

तेजिंदर बग्गा की ओर से जारी कार्टून में देवेंद्र फडणवीस एक रिंग लिए हुए दिख रहे हैं, इसी के साथ वो कह हैं कि ‘आखिर तुम्हें आना है जरा देर लगेगी’. कार्टून में फडणवीस एक शेर की ओर इशारा कर रहे हैं. बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में अपने आपको बतौर शेर प्रोयाजित करती है.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवसेना की ओर से बीते दिनों एक कार्टून साझा किया गया था. संजय राउत ने तब एक कार्टून में दिखाया था कि शेर की मुट्ठी में कमल का फूल है और गले में घड़ी, घड़ी NCP का चुनाव चिन्ह है. लेकिन जवाब आज बीजेपी की ओर से दिया गया है.

शुक्रवार को भी संजय राउत ने एक ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साझा था. संजय राउत ने लिखा था कि साहेब, अहंकार मत पालिए. वक्त के साथ सागर में कई सिकंदर डूब गए हैं. इसके अलावा संजय राउत ने बयान भी दिया था कि लिखकर ले लीजिए, इस बार मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा. 

इसे पढ़ें: ‘शेर के गले में NCP की घड़ी, पंजे में कमल’, क्या कहता है ये कार्टून, संजय राउत ने किया शेयर

बता दें कि शिवसेना और भाजपा में इस वक्त मुख्यमंत्री पद, कैबिनेट में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है. शिवसेना लगातार 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है, जिसके तहत ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग है.

Advertisement
Advertisement