scorecardresearch
 

तांडव टीम की माफी के बाद भी रोष, लखनऊ से मुंबई तक विरोध, जबलपुर में भी केस दर्ज

बीजेपी के राम कदम समेत कई नेताओं को मुंबई पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया था. ये लोग वेब सीरीज तांडव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. राम कदम भूख हड़ताल पर बैठे थे और उनका कहना था कि महाराष्ट्र पुलिस उद्धव ठाकरे सरकार के दबाव के चलते तीन दिन से एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है.

Advertisement
X
तांडव वेब सीरीज विवाद को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने विवादित बयान दिया है. (फाइल फोटो)
तांडव वेब सीरीज विवाद को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने विवादित बयान दिया है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तांडव टीम की माफी के बाद भी नहीं थम रहा विरोध
  • उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य बोले- दोषियों को मिले सजा
  • करणी सेना बोली- महातांडव मचाएंगे

तंडाव वेब सीरीज को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. तांडव टीम ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन इस वेब सीरीज के खिलाफ देशभर के कई राज्यों में विरोध हो रहा है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तांडव वेब सीरीज से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की सोची समझी साजिश है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उधर, महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम ने भी विवादित बयान दिया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी तांडव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

Advertisement

 बीजेपी नेता राम कदम ने  ट्विटर पर लिखा है, तांडव वेब सीरीज में विवाद के बाद भले ही बदलाव किए जा रहे हैं पर जब तक बदमाशों को जेल नहीं भेजते हमारा तांडव रुकेगा नहीं. लगभग 4 दिन होने को आए महाराष्ट्र की सरकार FIR दर्ज नहीं कर रही हैं. वे देवताओं को अपमानित करने वालों को बचा रही है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इन्हे लातों से भरे चौक में सबक सिखाना होगा, अब हिन्दू भाई संयम नहीं बरतेगा.

इससे पहले बीजेपी के राम कदम समेत कई नेताओं को मुंबई पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया था. ये लोग वेब सीरीज तांडव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. राम कदम भूख हड़ताल पर बैठे थे और उनका कहना था कि महाराष्ट्र पुलिस उद्धव ठाकरे सरकार के दबाव के चलते तीन दिन से एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है.

Advertisement

वहीं, महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को लेकर कानूनी राय ले रही हैं. उन्होंने राम कदम से भी कहा था कि एफआईआर दर्ज करने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए. राम कदम का कहना था कि उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा है लेकिन महाराष्ट्र सरकार पुलिस पर कार्रवाई ना करने का दबाव बना रही है.

करणी सेना बोली करेंगे 'महातांडव'

उधर, तांडव वेब सीरीज विवाद पर करणी सेना ने भी बयान दिया है. करणी सेना के प्रमुख सूरजपाल अम्मू ने कहा कि इस विवाद को लेकर वो अमेज़न प्राइम की सीरीज तांडव के खिलाफ महातांडव मचाएंगे. उन्होंने कहा कि ,''हमारे देवी देवताओं का मजाक उड़ाना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. अम्मू ने कहा कि इन लोगों को हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने का पैसा मिलता है. इन्हें चाहे दाउद से या आतंकी संगठनों से पैसा मिलता हो. ये लोग अपने धर्म का मजाक बनाएं. हम भी पैगंबर पर सीरीज बनाएंगे तब तो तुरंत फतवा जारी हो जाएगा.''

अम्मू ने आगे कहा कि, ''मेरी सरकार से अपील है कि यह अमेज़न सीरीज तांडव को बैन किया जाए. इस तरह की वेब सीरीज की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए. इसके लिए एक सेंसर बोर्ड होना चाहिए जो इस पर नियंत्रण रखें. सैफ अली खान अपने परिवार पर पिक्चर बनाए किस तरह से अंग्रेजों से डरते थे.''

Advertisement

जबलपुर में भी केस दर्ज

तांडव वेब सीरीज के खिलाफ जबलपुर में मध्य प्रदेश की पहली एफआईआर दर्ज की गई है. जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद ने वेब सीरीज तांडव में धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने की शिकायत ओमती पुलिस थाने में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी सलाह लेने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास और लेखक गौरव सोलंकी सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. तांडव के डायरेक्टर, लेखक सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एएसपी सिटी अमित कुमार के मुताबिक मामले की जांच शुरु की जा रही है जिसमें पुलिस सभी आरोपियो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगी.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement