scorecardresearch
 

विदेशी महिला से छीना 4.70 लाख का iPhone 13 Pro Max, पुलिस ने 10 टीमें बनाकर 3 आरोपी किए गिरफ्तार

मुबई में तंजानिया से आई महिला के साथ तीन बदमाशों ने लूटपाट की. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया गया. महिला के पास आईफोन प्रो 13 मैक्स था, जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपये है. आरोपियों के पास से तंजानिया की करंसी भी बरामद की गई है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के मुंबई में तंजानिया से आई महिला के साथ तीन बदमाशों ने लूटपाट की. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत कोलाबा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. तुरंत ही एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से iPhone 13 Pro Max और तंजानिया की करंसी बरामद की.

Advertisement

तंजानिया से परिवार के साथ महिला भारत किसी काम से आई थी. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने एक जून को इस वारदात को अंजाम दिया था. 47 साल की रहिना अलवारदी रात करीब 9 बजे ताज होटल के पीछे मेरी वैदर रोड़ पर घूम रही थी. 

इस दौरान नीले रंग की शर्ट और जींस पहनकर एक शख्स आया और उसका बैग छीनकर भाग गया. कुछ ही दूरी पर उसके दो साथी गाड़ी में बैठे उसका इंतजार कर रहे थे. तीनों गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.

पुलिस ने 10 टीमें बनाकर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का पति तंजानिया में कपड़े का कोरबारी है और मुंबई में भी व्यापार करता है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलेंस का सहारा लिया गया. महिला के पास आईफोन प्रो 13 मैक्स था, जिसकी कीमत 4 लाख 70 हजार रुपये है. आरोपियों के पास से तंजानिया करंसी बरामद भी हुई.

पैसों के लिए आरोपियों ने पहली बार की वारदात 

पुलिस ने बताया कि तीनें आरोपी मुंब्रा के रहने वाले हैं. उन्होंने पहली बार किसी घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनको पैसों की सख्त जरुरत थी. घर की आर्थिक स्थिती ठीक नही है. इस कारण उन्होंने लूट की वारदात की. पुलिस ने मोहम्मद वाजुउद्दीन चौधरी (26), सैफ रजाक खान (21) और फहिम अयाज शेख (26) को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement