ऑटो-रिक्शा चालक द्वारा कथित तौर पर अपहरण किए जाने की कोशिश को नाकाम करने के लिए चलते ऑटो से कूद जाने वाली 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर युवती को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल लड़की कोमा में है और उसका इलाज चल रहा है.
कपूरबावड़ी पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस एस कदम ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब टीसीएस की कर्मचारी स्वपनली लाड अपने घर लौट रही थी. रात को लगभग सवा नौ बजे उसने कोलशेट स्थित अपने घर जाने के लिए कपूरबावड़ी नाका से ऑटो रिक्शा लिया.
कदम ने बताया कि ऑटो चालक ने उसके घर की ओर जाने के बजाय जब आटो भिवांडी की तरफ मोड़ लिया तो लड़की डर गई. उसने शोर मचाया और ऑटो से कूद गई, जिसके कारण उसके सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं. लड़की को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे बाद में ज्यूपिटर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.
पीड़िता के माता-पिता के अनुसार, उसकी हालत ‘गंभीर’ है और अब तक उसके दो बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं. दुर्घटना के बाद से अब तक लड़की को होश नहीं आया है.
पुलिस ने रविवार को लड़की के पिता नितिन लाड द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 364 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि इस बीच उस अज्ञात आटोचालक को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.