महाराष्ट्र के लातूर में जिला परिषद स्कूल के एक टीचर को नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न और उनका पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया और अन्ना श्रीरंग नरसिंगे को एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अन्ना श्रीरंग नरसिंगे हरंगुल (खुर्द) में जिला परिषद स्कूल पढ़ाता था. पद से हटाए जाने से पहले वह पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक था. अधिकारी ने बताया, उस पर छात्राओं को अनुचित तरीके से छूने और उन्हें आई लव यू आदि कहने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- लातूर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस और फिर...
16 छात्राओं से पैर-हाथ मालिश करवाए
उसने कथित तौर पर 16 लड़कियों से अपने पैर-हाथ मालिश करवाए. ये घटनाएं 2021 से हो रही हैं. आरोपी टीचर ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को अपनी आपबीती बताई तो वह परीक्षा में नंबर नहीं देगा. फिर भी छात्राओं ने निडर होकर शिकायत की. लड़कियों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बाद जिला परिषद ने जांच शुरू की.
कई धाराओं में FIR दर्ज
अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निवृत्ति जाधव की शिकायत पर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 75(3), 78(2), 79 और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, पीछा करने और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लातूर में ट्रांसफर सर्टिफिकेट को लेकर हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए लोग