महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक सनसनीखेज घटना हुई है. 16 साल के एक नाबालिग ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एक लड़के ने राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि सुनार के बेटे सुयश नागरकर ने यह कदम क्यों उठाया, इसका सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि घटना दोपहर में रायगढ़ के महाड इलाके में हुई जब दसवीं कक्षा का छात्र घर पर अकेला था.
अधिकारी ने कहा, 'वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहा था, जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा रहा था. उसने राइफल की बैरल अपने मुंह में रखी और ट्रिगर दबा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि महाड पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
एक हफ्ते पहले छात्रा ने की थी खुदकुशी
बता दें कि अभी दो हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र के वर्धा में मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. मेडिकल कॉलेज में अटेंडेंस को लेकर विवाद होने के बाद एमबीबीएस सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने डीन के दफ्तर से ही नीचे कूद कर जान दे दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक मेडिकल छात्रा वर्धा जिले में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी और उसकी क्लास में उपस्थिति को लेकर डीन ने उसे अपने दफ्तर में बुलाया था. इसी दौरान छात्रा ने ये जानलेवा कदम उठा लिया.