महाराष्ट्र के नागपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक लड़के की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर वर्धा रोड स्थित बुटीबोरी टी-प्वाइंट के पास हुई. हादसे में जान गंवाने वाले लड़के की पहचान अरिंजय अभिजीत श्रवणे (18) के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 19 साल का सक्षम विजय बाफना कार चला रहा था. बताया जा रहा है कि सक्षम ने गलती से नागपुर के बजाय चंद्रपुर की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर कार चढ़ा दी. जब उसने अपनी गलती सुधारने की कोशिश की, तभी कार से नियंत्रण खो बैठा. कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की साइड वॉल को पार करती हुई करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. गिरते समय कार पहले पेड़ों से टकराई और फिर जमीन से जा टकराई.
इस हादसे में अरिंजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल होने वालों में सक्षम की 22 साल की बहन अक्षता, सक्षम बाफना और 22 साल के मानस शैलेन्द्र बडानी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि अक्षता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि सक्षम और अक्षता भाई-बहन हैं और वर्धा के रहने वाले हैं, जबकि अन्य दो घायल युवक नागपुर के निवासी हैं. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि सक्षम ने गलती से फ्लाईओवर पर गलत दिशा में गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसके बाद उसने कार को मोड़ने की कोशिश की. इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतक अरिंजय के परिवार में मातम पसरा हुआ है.