
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मोहित कंबोज ने ऐलान किया है कि पूरे देश के मंदिरों में मुफ्त लाउडस्पीकर लगवाएंगे. उन्होंने कहा है कि ये मुफ्त लाउडस्पीकर मंदिरों में लगवाकर हर रोज देवी-देवताओं के भजन-कीर्तन बजाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं.
मोहित कंबोज ने इसे लेकर पूरे देश के मंदिर ट्रस्टों को पत्र लिखा है. उनकी ओर से लिखे गए पत्र में अतीत, विदेशियों के आक्रमण की चर्चा करते हुए भविष्य को लेकर सचेत रहने का आह्वान किया गया है. मोहित कंबोज ने हिंदुओं से जातिगत भावनाओं से ऊपर उठ एकजुट होने का आह्वान किया है.
मोहित कंबोज ने अपने पत्र में पूरे देश में स्थित मंदिरों को मुफ्त लाउडस्पीकर देने का ऐलान करते हुए कहा है कि इसे मंदिर में लगवाएं. लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और देवी-देवताओं के भजन बजाएं. उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि लाउडस्पीकर में ध्वनि की तीव्रता सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुरूप ही होनी चाहिए.
बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने अपने पत्र में ये भी कहा है कि किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर बयानबाजियों का दौर फिर से शुरू हो गया है. अब मोहित कंबोज ने मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगवाने का ऐलान कर दिया है.