छत्रपति संभाजीनगर में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे. श्रीरामपूर के सरला बेट के मठाधिपती रामगिरी महाराज ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था. उससे आहत मुस्लिम समुदाय रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरा.
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने भी भारी बंदोबस्त लगा दिया था. लोगों को शांत करने के लिए आला अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने लोगों से बात करके उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया जिसके बाद लोग अपने घर लौटे.
वायरल हो गया प्रवचन का वीडियो
कुछ दिन पहले रामगिरी महाराज को नासिक जिले के सिन्नर तहसील में पंचाले गांव में प्रवचन के लिए बुलाया गया था. उस वक्त उन्होंने जो विवादास्पद बयान दिया था, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस प्रकरण में पुलिस ने रामगिरी महाराज के खिलाफ छत्रपति संभाजीनगर के वैजापूर और नासिक के येवला में मामला दर्ज कर लिया है.
पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपशब्द कहने वाले रामगिरी महाराज के खिलाफ छत्रपति संभाजी नगर के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किए गए. इस दौरान कई दुकानें भी बंद करवाई गईं. गनीमत रही कि यहां पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना पड़ा और पुलिस आश्वासन के बाद ही लोग अपने घरों को चले गए.
रामगिरी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सिटी चौक पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए. इन लोगों का कहना था कि रामगिरि महाराज के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने सभी को आश्वासन देकर अपने-अपने घरों को भेज दिया. देर रात छत्रपति संभाजी नगर के वैजापूर और गंगापुर में भी रामगिरी महाराज के खिलाफ आंदोलन किया गया और रास्ता भी जाम किया गया. इसके बाद पुलिस ने रामगिरी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
शिवसेना ने की जांच की मांग
शिवसेना छत्रपति संभाजीनगर अध्यक्ष राजेंद्र जंजाल पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और पुलिस कमिश्नर को एक मेमोरेंडम दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा ने जो स्टेटमेंट दिया है उसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए क्योंकि रामगिरी महाराज बिना तथ्य के स्टेटमेंट नहीं देते. माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है क्योंकि राखी का त्यौहार आने वाला.
AIMIM ने कहा- इस्लाम को बदनाम करने की साजिश
पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पूरी दुनिया में पैगंबर मोहम्मद को अपमानित करने वाले बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकता. धर्मगुरु अपने समाज का छोड़कर इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सांसद जलील ने कहा कि मौलाना अजहरी ने जब बयान दिया था तो उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई थी फिर अब महाराज पर प्रशासन क्यों खामोश बैठा है.
कौन हैं रामगिरी महाराज?
रामगिरि महाराज पूरे महाराष्ट्र में सरला द्वीप के मठाधीश के रूप में जाने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि सरला द्वीप का निर्माण गोदावरी नदी के विभाजन से हुआ है. छत्रपति संभाजीनगर, नासिक, जालना, जलगांव क्षेत्र में रामगिरि महाराज के भक्तों का एक बड़ा समुदाय है.