ठाणे बिल्डिंग हादसे में दो बिल्डरों समेत 9 आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
हादसे की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने दो बिल्डरों, एक पार्षद और नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ये जानने की कोशिश करेगी की अवैध बिल्डिंग के निर्माण में कौन कौन शामिल थे और अवैध निर्माण के तार कहां कहां जुड़े हैं.
ठाणे में बिल्डिंग ढही, पसरा मौत का मातम
पुलिस बिल्डिंग बनाने वाले कुछ और बिल्डरों को ढूंढ रही है. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच हो रही है. इस बीच हादसे में मरने वालों की तादाद 74 पर पहुंच गई है.
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण (आरडीएमसी) के सूत्रों के अनुसार हादसे में मरने वाले 74 लोगों में 33 पुरुष, 23 महिलाएं और 18 बच्चे हैं. घायल हुए 59 लोगों में से 36 को ठाणे, कलवा और मुंब्रा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मुंबई के जेजे और सायण अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है.
इमारत गिरने की घटना में जीवित बची शबनम नाम की एक महिला ने कहा कि उसके मोबाइल पर एक शिक्षिका का शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे फोन आया था, जिसमें उसने कहा था कि वह छह-सात छात्रों के साथ फंसी हुई है लेकिन उसके बाद संपर्क टूट गया.
शिक्षक और छात्रों की किस्मत का पता अब तक नहीं चला है. बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और नगर प्रशासन को शामिल किया गया है. निर्माणाधीन अवैध इमारत गुरुवार को गिर गई थी.