scorecardresearch
 

बाइक पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष, युवक को दौड़ाकर लोहे की रॉड से पीटा- Video

महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर कैंप 5 स्थित कैलास कॉलोनी में पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जहां कुछ लोगों ने पहले एक युवक को लोहे की रॉड से पीट दिया. वहीं, कुछ दिनों बाद जब युवक का भाई पिटाई का कारण पूछने गया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई.

Advertisement
X
बाइक पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष
बाइक पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष

महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर कैंप 5 स्थित कैलास कॉलोनी में मामूली विवाद से शुरू हुए झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया है. 15 दिन पहले जयकाली ग्रुप गणपति मंडल के पास रहने वाले मंगेश और फैजान शेख के बीच मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर बहस हुई थी. जैसे ही फैजान ने मंगेश की मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी की, वैसे ही दोनों के बीच बहस और गाली-गलौज होने लगी. इसी विवाद से गुस्साए मंगेश ने 20 अगस्त की दोपहर अपने दो साथियों के साथ फैजान पर हमला कर दिया.

Advertisement

चेहरे पर लोहे की रॉड से किया हमला

सीसीटीवी के मुताबिक फैजान अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान मंगेश ने लोहे की रॉड से उसके चेहरे पर हमला कर दिया. इस हमले से फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले कि बात सुनकर फैजान का भाई गुरफान भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान उसने मंगेश से कुछ पूछा, जिससे दोनों के बीच भी बहस हो गई. इससे गुस्साए मंगेश ने गुरफान को भी धक्का दे दिया, लेकिन गुरफान ने मंगेश को पकड़ लिया. 

यह भी पढ़ें: मुंबई में पार्किंग को लेकर विवाद, तीन महिला और नाबालिग ने किया डॉक्टर पर हमला

भाई पर भी किया हमला

इसी बीच आए मंगेश के तीसरे साथी ने गुरफान की कलाई पर लकड़ी से हमला कर दिया, जिससे गुरफान गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर हिल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. हमलावर मंगेश और उसके साथी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना से इलाके में तनाव का माहौल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement