scorecardresearch
 

Thane: डॉक्टर के केबिन से 21 लाख रुपये की चोरी, UP-बिहार के रहने वाले 3 अरेस्ट, 18 लाख बरामद

ठाणे के एक अस्पताल से 21 लाख रुपये चोरी हो गए. इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के दो पूर्व कर्मचारियों और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 18 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
X
डॉक्टर के केबिन से 21 लाख की चोरी
डॉक्टर के केबिन से 21 लाख की चोरी

महाराष्ट्र के ठाणे में एक डॉक्टर के केबिन से 21 लाख रुपये की चोरी हो गई. इस वारदात को अस्पताल के ही दो पूर्व कर्मचारियों ने अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 18 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं.  

Advertisement

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ठाणे जिले में अस्पताल के एक डॉक्टर के केबिन से 21 लाख रुपये नकद चोरी हो गए. इस मामले में प्राइवेट अस्पताल के दो पूर्व कर्मचारियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को जब डॉक्टर काशीगांव के विनय नगर स्थित अस्पताल में अपने केबिन में गए तो उन्होंने देखा कि कमरे में चोरी हो गई है और नकदी चोरी हो गई है.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, काशीगांव पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राहुल कुमार पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति केबिन में घुसा और पैसे चुरा लिए. उन्होंने कहा, जांच से संकेत मिला है कि किसी परिचित व्यक्ति ने चोरी की होगी.  

पुलिस ने सबसे पहले 24 सितंबर को अस्पताल के 32 वर्षीय पूर्व कर्मचारी को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित उसके पैतृक गांव से पकड़ा. पूछताछ के दौरान पता चला कि केबिन से डॉक्टर के पूर्व ड्राइवर ने नकाब पहनकर चोरी की थी. उसकी उम्र 28 साल है और वो बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. इस ड्राइवर और यूपी के एक अन्य व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार किया गया.  

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 18 लाख रुपये की नकदी बरामद की और एक ऑटो-रिक्शा, मुखौटा और अपराध में इस्तेमाल की गई अन्य चीजें भी जब्त कीं. इन तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement