महाराष्ट्र के ठाणे जिला प्रशासन में कार्यरत 37 साल की महिला अधिकारी की रविवार को रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पिकनिक के दौरान डूबने से मौत हो गई. प्रशासनिक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान पल्लवी सरोड़े के रूप में हुई है, जो ठाणे के कलेक्टर अशोक शिंगारे की निजी सहायक और सहायक राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं.
प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पल्लवी सरोड़े अपने दफ्तर के कुछ सहयोगियों के साथ पिकनिक मनाने हरिहरेश्वर समुद्र तट गई थीं. सुबह के समय, जब वह समुद्र में उतरीं, तो तेज लहरों की चपेट में आकर बह गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी तलाश शुरू की. कुछ देर बाद उनका शव समुद्र से बरामद किया गया. इस हादसे से ठाणे जिला प्रशासन के कर्मचारियों में मातम पसरा हुआ है.
उनके सहयोगियों ने कहा कि पल्लवी सरोड़े एक कर्मठ और मिलनसार अधिकारी थीं, और उनकी असमय मृत्यु सभी के लिए एक गहरा आघात है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.