महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मछुआरा मछली पकड़ने के दौरान दलदल में फंस गया. इस दौरान जब लोगों की नजर पड़ी तो सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मछुआरे की जान बचाई. मछुआरा नाव से खाड़ी में मछलियां पकड़ने गया था.
जानकारी के अनुसार, यह मामला ठाणे जिले का है. यहां अरुण कोली नाम का मछुआरा शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे मछली पकड़ने के लिए अपनी नाव से खाड़ी में गया था. वहां पहुंचकर अरुण ने मछलियां पकड़ीं. इसके बाद जब वापस लौटने की कोशिश की तो वहां दलदल में फंसकर रह गया.
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, तब शुरू हुआ रेस्क्यू
काफी देर तक जब अरुण वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा तो पता चला कि अरुण नाव सहित दलदल में फंसा हुआ है. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. रेस्क्यू टीम को अरुण दलदल में फंसा मिला.
आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख ने क्या बताया?
इस मामले के संबंध में नागरिक आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि स्थानीय मछुआरे और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने दो घंटे तक रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया. इसके बाद खाड़ी में दलदल में फंसे 50 वर्षीय मछुआरे को बचा लिया गया.