scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के ठाणे में फूटा कोरोना बम! 20 मरीजों के सैंपल में से 5 में मिला कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट

महाराष्ट्र के ठाणे में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ठाणे शहर में 30 नवंबर से लेकर अब तक 20 मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें से JN.1 वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं. अभी ठाणे में कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं.

Advertisement
X
Covid-19 (File Photo)
Covid-19 (File Photo)

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. यहां 20 सैंपल में से 5 में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ठाणे शहर में 30 नवंबर से लेकर अब तक 20 मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें से JN.1 वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

बता दें कि अभी ठाणे में कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं. इनमें से दो का ही इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, बाकी अपने घरों में उपचार करा रहे हैं. 

अधिकारियों ने की तैयारियों की समीक्षा

जिन मरीजों में कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट पाया गया है, उसमें एक महिला भी शामिल है. हालांकि, वह अस्पताल में भर्ती नहीं है. इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर और उनके नवी मुंबई समकक्ष राजेश नार्वेकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए.

इन राज्यों में भी सामने आ रहे केस

बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा कोरोना के मरीज कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गोवा में भी सामने आ रहे हैं. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बताया था कि देशभर में सब-वैरिएंट कई मामले सामने आए हैं. राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और अपने मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है. 

Advertisement

कर्नाटक में एडवाइजरी जारी

कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी में कहा है कि 60 वर्षे और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, किडनी, हृदय जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली मांएं अगर बाहर जाती हैं तो मास्क जरूर पहनें. कर्नाटक सरकार कहना है कि अभी क्रिसमिस या नए साल के जश्न को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है. हमारा जोर टेस्टिंग बढ़ाने पर है. शनिवार से राज्य में रोजाना पांच हजार सैंपल लिए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement