महाराष्ट्र के ठाणे से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक 29 वर्षीय परिचित की हत्या करने के आरोप में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने परिचित की इसलिए हत्या की, क्योंकि वह अक्सर उसके घर आता था और उसकी पत्नी को परेशान करता था. जिससे आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी को सुकांत शत्रुघ्न परिदा (29) की आरोपी नरेश शंभू भगत (30) के घर में मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी ने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: थाईलैंड के होटल में मिला लखनऊ की प्रियंका का शव, पति-बेटे के साथ गई थी घूमने, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं, बाद में एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कई सुरागों पर काम किया और संदेह के आधार पर भगत को हिरासत में लिया. इसमें कहा गया है कि गहन पूछताछ के बाद भगत ने पुलिस को बताया कि मृतक अक्सर उसके घर आता था और उसकी पत्नी को परेशान करता था, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. साथ ही कई बार आरोपी की मृतक के साथ भी झगड़ा हुआ था.
इससे तंग आकर आरोपी ने परिंदा को खत्म करने की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी की रात आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद उसे शराब पिलाई और फिर कथित तौर पर हथौड़े और लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.