scorecardresearch
 

ठाणे: दो हजार रुपये वापस मांगने गए टीचर की पिटाई, फल विक्रेता ने परिवार संग मिलकर पीटा

ठाणे के गणेशपुरी इलाके में एक टीचर ने फल विक्रेता से अपना उधार वापस मांगा तो उसकी पिटाई कर दी गई. फल विक्रेता ने अपने घर वालों के साथ मिलकर टीचर की पिटाई की. फिर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित टीचर की तहरीर पर फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स ने फल विक्रेता को दो हजार रुपये उधार दिए थे. लेकिन जब वो अपने ही रुपयों को वापस मांगने पहुंचा तो उसकी पिटाई कर दी गई. मामला गणेशपुरी इलाके का है. पीड़ित शख्स भिवंडी में स्थित एक कॉलेज में टीचर है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 23 साल के टीचर ने गणेशपुरी स्थित फल की दुकान चलाने वाले शख्स को दो हजार रुपये उधार दिए थे.

Advertisement

जब वह अपने पैसे मांगने दुकानदार के पास गया तो वहां उसकी बहस हो गई. दुकानदार ने उस समय तो उसके दो हजार रुपये दे दिए. लेकिन बाद में दुकानदार अपने परिवार के साथ टीचर के घर जा पहुंचा. वहां वो उससे दो हजार रुपये दोबारा मांगने लगा. जब टीचर ने मना कर दिया तो सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली.

टीचर की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे. उन्होंने किसी तरह टीचर को बचाया. लेकिन टीचर बुरी तरह जख्मी हो चुका था. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. बाद में टीचर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल सभी आरोपियों की तलाश जारी है.

लाठी और लोहे की रॉड से पिटाई

हाल ही में ठाणे से पिटाई का ऐसा ही मिलता-जुलता मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक, राबेल इंडस्ट्रियल एरिया में 1 जनवरी की रात को तीन लोगों की एक युवक के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. उन्होंने लाठी और लोहे की रॉड से युवक को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद युवक का भाई और दो दोस्त भी वहां आ गए. वो लोग युवक को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन पिटाई कर रहे तीनों युवकों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया. लाठी और लोहे की रॉड से उन तीनों ने चारों युवकों को पीट डाला. इससे चारों युवक घायल हो गए. उन्होंने थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement