महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 66 वर्षीय व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है. ठगों द्वारा व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग में निवेश का लालच देकर ठगा गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक 66 वर्षीय व्यक्ति को साइबर जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर 47 लाख रुपये से अधिक की ठगी की. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. व्यक्ति से ये धोखाधड़ी दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच की गई.
यह भी पढ़ें: पैथोलॉजी लैब मालिक से 42.35 लाख की ठगी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगों ने बनाया शिकार
आरोपी एक व्हाट्सएप ग्रुप और शेयर ट्रेडिंग एप्लीकेशन का हिस्सा थे और उन्होंने पीड़ित से संपर्क किया. फिर आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने का लालच दिया. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने पिछले तीन महीनों में विभिन्न बैंक खातों में ऑनलाइन लेनदेन के जरिए 4701652 रुपये का भुगतान किया. जब उसे कोई रिटर्न नहीं मिला तो व्यक्ति को जल्द ही एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने पुलिस से संपर्क किया.
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में एक पैथलॉजी लैब के मालिक से भी लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. जिस मामले की पुलिस जांच कर रही है.