scorecardresearch
 

ठाणे: सिर पर चोट, मुंह से निकलता झाग...खदान में मिला लापता हुए 8 साल के मासूम का शव

ठाणे में घर से खाना लेने के लिए निकलने के बाद लापता हुए 8 साल के मासूम बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया.बच्चे के शव गांव के एक तालाब के पास खदान में मिला. बच्चे के सिर पर चोट के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.

Advertisement
X
खदान में मिलाखदान में मिला लापता हुए 8 साल के मासूम का शव (ai image) लापता हुए 8 साल के मासूम का शव
खदान में मिलाखदान में मिला लापता हुए 8 साल के मासूम का शव (ai image) लापता हुए 8 साल के मासूम का शव

महाराष्ट्र के ठाणे में घर से खाना लेने के लिए निकलने के बाद लापता हुए 8 साल के मासूम बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया.बच्चे के शव गांव के एक तालाब के पास खदान में मिला. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने रविवार को भिवंडी के वरहलदेवी तालाब के पास एक खदान में शव मिलने के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. जबकि लड़के के परिवार ने दावा किया कि उसके सिर पर चोट के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.

Advertisement

नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे ने शनिवार शाम को खाना खरीदने के लिए अपने दादा से कुछ पैसे लिए, लेकिन घर नहीं लौटा. बाद में उसके परिवार के सदस्यों ने उसे आसपास के इलाकों में खोजा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

बाद में उन्होंने नारपोली पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसमें अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण की बात कही गई. अधिकारी ने बताया कि बच्चे का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे खदान में मिला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए पड़ोस में मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और बच्चे की मौत की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

बता दें कि एक दिन पहले बिहार के समस्तीपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एजिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों के शव एक कुएं से बरामद किए गए. ये बच्चे शनिवार से लापता थे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और बच्चों के शव उनके घर के पास स्थित एक कुएं से बरामद किए. जांच में मालूम हुआ कि पति से झगड़े के बाद बच्चों की मां ने ही उनकी हत्या करने के बाद शवों को कुएं में फेंक दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement