scorecardresearch
 

शेयर ट्रेडिंग में प्रॉफिट का दिया लालच, इन्वेस्टमेंट के नाम पर ले लिए 44 लाख रुपये

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में शेयर ट्रेडिंग (share trading) में अच्छे प्रॉफिट का लालच देकर एक व्यक्ति से 44 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने 3 लोगों के साथ ही 2 फर्मों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की ठगी. (Representational image)
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की ठगी. (Representational image)

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग (share trading) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. यहां शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ ही दो कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई के एक व्यक्ति को प्रॉफिट का लालच देकर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश के लिए कहा गया था.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति नवी मुंबई का रहने वाला है, उसके साथ लगभग 44 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई है. आरोपियों की पहचान आरव, कुणाल, बिमला और एक सिक्योरिटीज फर्म व एक वेबसाइट के कर्मचारी के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी, प्रॉफिट का लालच देकर 17 लाख रुपये का लगा दिया चूना

साइबर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर गजानन कदम ने कहा कि नवी मुंबई के नेरुल के रहने वाले 49 वर्षीय पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे इस साल 5 फरवरी से 3 मार्च के बीच 44.72 लाख रुपये का निवेश करने को कहा था. इसको लेकर अच्छी प्रॉफिट कराने का लालच दिया था. उसने पैसे इन्वेस्ट कर दिए और जब रिटर्न मांगा तो आरोपियों ने गोलमोल जवाब दिया.

Advertisement

इसके बाद जब पीड़ित को ये एहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है तो मामले को लेकर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 419, 420 और 34 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement