उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ इलाके में चल रहे ड्रग्स फैक्ट्री पर ठाणे पुलिस क्राइम ब्रांच की चार टीम और उत्तर प्रदेश STF ने खुलासा किया है. ठाणे क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की 7 टीम ने मिलकर ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारा और यहां से 20.18 करोड़ का ड्रग्स भी बरामद किया. इससे पहले जनवरी में भी ड्रग्स फैक्ट्री का ठाणे क्राइम ब्रांच ने भांडाफोड़ किया था.
जनवरी में भी ड्रग्स फैक्ट्री का हुआ था भांडाफोड़
ठाणे क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से महीने भर पहले ड्रग्स फैक्ट्री की रेकी की और यह पता लगाया कि आजमगढ़ के गांव में एक ड्रग्स फैक्ट्री खोली गई है. इस फैक्ट्री में केमिकल मिक्सचर नामक पदार्थ मिलाकर जल्दी से ड्रग्स बनाया जाता है और युवाओं की जिंदगी के साथ इस ड्रग्स के माध्यम से खिलवाड़ किया जाता है. नशे की आदत लगाकर कई जिंदगियां बेकार हो गई है.
आजमगढ़ में बनाया जा रहा था ड्रग्स
ठाणे पुलिस के अफसर रूपाली पोल महीने भर पहले ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के इलाके में ड्रग्स फैक्ट्री के कारखाने की छानबीन में जुड़ी हुई थी और वहां के गांव वाले के रंग में ढलकर उन्होंने ड्रग्स फैक्ट्री की मालूमात इकट्ठा की और मौका मिलते ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मिलकर ठाणे क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारकर 6 लोगों को अपने हिरासत में ले लिया और तकरीबन 20 करोड़ 18 लाख रुपये का ड्रग्स भी बरामद किया है.