scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर करता था ड्रग्स की सप्लाई, ठाणे पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

मुंबई की थाणे क्राइम ब्रांच यूनिट पांच ने ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप को जब्त किया है. आरोपी इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर ड्रग्स की सप्लाई करता था. पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ इस काम में और कौन-कौन शामिल था. 

Advertisement
X
जब्त की गई ड्रग्स को दिखाते पुलिस अधिकारी.
जब्त की गई ड्रग्स को दिखाते पुलिस अधिकारी.

थाणे क्राइम ब्रांच यूनिट पांच ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 60 किलो गांजा, 290 ग्राम चरस और 19 चरस हैश ऑयल पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की जा रही है.

Advertisement

ठाणे शहर के वागले स्टेट परिसर में स्थित इंदिरा नगर इलाके में ऋषभ संजय भालेराव आरोपी के गांजा बेचने आने की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच यूनिट पांच ने संबंधित जगह पर पहले से ही जाल बिछा दिया था. इसके बाद गांजा बेचने आए ऋषभ संजय भालेराव को गिरफ्तार कर लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए. 

यह भी पढ़ें- Amravati: रेप करने के बाद हुलिया बदल कर बेखौफ घूम रहा था भोंदू बाबा, हैवान तक ऐसे पहुंची पुलिस

इंस्टाग्राम पर बनाया पेज, इसी के जरिये बेचता था नशा 

गिरफ्त में आने के बाद आरोपी से की गई पूछताछ में ऋषभ संजय भालेराव ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर मारले शॉप नाम का एक पेज क्रिएट किया था. उस पेज के जरिये वह गांजा बेचने का गोरखधंधा करता था. जिन लोगों को गंजा सेवन करने की आदत है, वो लोग उसे उस पेज के माध्यम से पर्सनल मैसेज करते थे. उसके बाद ऋषभ उन्हे अपना गूगल पे नंबर देता था. पेमेंट मिलने के बाद ही ऋषभ उन लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था.

Advertisement

डीसीपी क्राइम ब्रांच शिवराज पाटील ने कहा कि वागले क्राइम ब्रांच यूनिट पांच अब इसमें को लेकर आगे की जांच में जुटी है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि ऋषभ संजय भालेराव किसके साथ मिलकर इस गोरखधंधे को चला रहा था. साथ ही इतनी बड़ी तादात में इस तरह के ड्रग्स को भालेराव कहां से लाया था. 

इनपुट- विक्रांत चौहान 

Live TV

Advertisement
Advertisement