महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला ने घर पर प्रीमेच्योर (Premature ) बच्ची को जन्म दिया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पूरा मामला वाघबिल इलाके का बताया जा रहा है.
मामले में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां के वाघबिल इलाके की निवासी महिला छह महीने की गर्भवती थी. उसने 2 मार्च की सुबह अपने घर पर ही बच्ची को जन्म दिया. पुलिस अधिकारी ने महिला के पति द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि मां और बच्ची दोनों की हालत गंभीर थी.
यह भी पढ़ें: पुणे: फोन पर ली डॉक्टर की मदद, शेड लगाकर महिला पुलिसकर्मियों ने कराई डिलीवरी, 10 मिनट में हुआ बच्चे का जन्म
पुलिस ने दर्ज किया आकस्मिक मौत का मामला
गंभीर हालत में मां और बच्ची को कलवा इलाके के एक नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: MP: सीधी में गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर हुआ बच्चे का जन्म, नवजात की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.