महाराष्ट्र के नवी मुंबई (navi mumbai) में शेयर ट्रेडिंग (share trading) के नाम पर धोखाधड़ी (fraud) का मामला सामने आया है. यहां प्रॉफिट कराने का लालच देकर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
एजेंसी के मुताबिक, यह मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर का है. यहा के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. इसमें पीड़ित ने कहा था कि उसे कुछ लोगों ने शेयर ट्रेडिंग में पैसे इन्वेस्ट करने को कहा, इसके लिए उसे प्रॉफिट कराने का लालच दिया गया था. उसी के तहत 17 लाख रुपये से अधिक रुपये दे दिए.
यह भी पढ़ें: टेलीग्राम चैनल, फेक ट्रेडिंग और 58 करोड़ का लेनदेन... विदेशों तक फैला साइबर ठगी का जाल, 6 आरोपी अरेस्ट
पीड़ित नेरुल क्षेत्र का रहने वाला है. उसे ट्रेडिंग में प्रॉफिट का वादा किया गया था. साइबर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित से 5 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक फर्जी शेयर ट्रेडिंग स्कीम में 17.30 लाख रुपये इन्वेस्ट कराए.
यह भी पढ़ें: 46 करोड़ 55 लाख रुपयों की ठगी, 12 हजार 116 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा
इसके बाद जब पीड़ित को वादे के मुताबिक रिटर्न और इन्वेस्ट की गई रकम नहीं मिली तो उसने पुलिस से मामले की शिकायत की. मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल की जा रही है.