महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कुछ लोगों ने 38 वर्षीय मोबाइल फोन रिपेयर शॉप के मालिक का अपहरण कर लिया और लोन विवाद के बाद उसकी पिटाई की. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार पीड़ित ने आरोपियों में से एक से पैसे उधार लिए थे, लेकिन वह नियमित रूप से किश्तें नहीं चुका पा रहा था.
बाजारपेठ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 28 मार्च को पांच लोगों ने पीड़ित को कल्याण शहर के अंबिवली में उसके घर के पास से अगवा कर लिया और उसे जबरन मोटरसाइकिल पर शहर के भोईवाड़ा में लोन देने वाले के दफ्तर ले गए. जहां पीड़ित को हॉकी स्टिक, बेल्ट और अन्य चीजों से पीटा गया और करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. उसके बाद उसे जाने दिया गया.
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ के लोन के चक्कर में डूब गए 22 लाख... ठाणे में बिजनेसमैन के साथ बड़ी ठगी
5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की शिकायत के आधार पर 29 मार्च को पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें 142 (अपहृत व्यक्ति को गलत तरीके से बंधक बनाना), 118 (1) (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना), 351 (2) (आपराधिक साजिश) और 3 (5) (सामान्य इरादे से किया गया आपराधिक कृत्य) शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा कि बाद में मामला खड़कपाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया क्योंकि घटना उनके अधिकार क्षेत्र में हुई थी. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.