महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक को पड़ोस की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पेशे से दर्जी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पेशे से दर्जी 21 वर्षीय आरोपी ने 8 फरवरी को लड़की को जबरदस्ती कलवा इलाके के भास्कर नगर स्थित अपने घर में ले गया. इसके बाद लड़की के मुंह में कपड़े की गेंद ठूस दी. फिर उसे गलत तरीके से छुआ.
यह भी पढ़ें: UP: हेल्थ ऑफिसर ने रोज डे पर 11वीं की छात्रा को किया प्रपोज, मना करने पर छेड़खानी की, गिरफ्तार
वहीं, किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद नाबालिग घर पहुंची और मां को पूरी आप बीती बताई. जिसके बाद लड़की की मां ने कलवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 9 फरवरी को गिरफ्तार कर कर लिया.
आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में महिला से छेड़खानी, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या
इधर, लड़की के मां का कहना है कि आरोपी बेटी का कई दिनों से पीछा कर रहा था. इसके बाद वह बेटी को जबरदस्ती अपने घर ले गया और उससे छेड़खानी की. आरोपी दर्जी का काम करता है.