मुंबई (Mumbai) से सटे उल्हासनगर (Ulhasnagar) अंबरनाथ में गुंडों की दहशत है. पुलिस इन गुंडों को रोकने में असफल हो रही है. दिन-दहाड़े बीच सड़कों पर चाकू से हमला की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. आम जनता में इन गुंडों की दहशत है. ऐसा ही एक और मामला उल्हासनगर से सामने आया है, जिसमें दो लोगों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला किया.
मौके पर मौजूद सैंकड़ों लोगों की भीड़ घटना को देखती रही और वीडियो बनाती रही. मगर, किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.
देखें वीडियो...
उल्हासनगर कैंप स्टेशन परिसर के बाहर हुई थी घटना
दरअसल, घटना उल्हासनगर कैंप स्टेशन परिसर के बाहर 29 जनवरी को हुई थी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रविवार शाम दो लोगों ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया.
सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद थी. मगर, किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. इसके उलट मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं, दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया था. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि उल्हासनगर से अभी तक 50 से ज्यादा गुंडों को तड़ीपार किया गया है. मगर, इन गुंडों में पुलिस का डर नहीं रह गया है. घटना के बाद से आपराधिक प्रवृति के लोगों को पकड़ने की अपील स्थानीय लोगों ने पुलिस से की है.