scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: ठाणे रेलवे स्टेशन पर अनोखी मुहिम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से हर दिन बचेगा 40 हजार लीटर पानी

मुंबई में पानी बचाने के लिए कई तरह की मुहिम भी शुरू की जाती हैं और पानी बचाने के लिए प्रयास भी किए जाते हैं. ऐसे में सेंट्रल रेलवे द्वारा पानी बचाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम के मद्देनजर सेंट्रल रेलवे ठाणे रेलवे स्टेशन पर प्रति दिन 40,000 लीटर पानी बचाएगा .

Advertisement
X
ठाणे रेलवे स्टेशन पर पानी बचाने की अनोखी मुहिम
ठाणे रेलवे स्टेशन पर पानी बचाने की अनोखी मुहिम

महाराष्ट्र के मुंबई शहर की नींव सदियों पहले रखी गई थी. मुंबई का अधिकतर हिस्सा समुद्र से घिरा हुआ है जिसकी वजह  से इसको सेवन आइलैंड्स बॉम्बे भी कहा जाता था मगर समुद्र के इर्द गिर्द होने के बावजूद भी मुंबई में ऐसे कितने ही इलाके हैं, जहां पर सालों से पानी की समस्या है.

Advertisement

ऐसे में पानी की समस्या को सुलझाने के लिए अलग-अलग चीजें भी की जाती हैं. कई तरह की मुहिम भी शुरू की जाती हैं और पानी बचाने के लिए प्रयास भी किए जाते हैं. ऐसे में सेंट्रल रेलवे द्वारा पानी बचाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम के मद्देनजर सेंट्रल रेलवे ठाणे रेलवे स्टेशन पर प्रति दिन 40,000 लीटर पानी बचाएगा .

ठाणे रेलवे स्टेशन को शून्य सीवेज, शून्य प्रवाह परिसर बनाने के लिए सेंट्रल रेलवे द्वारा स्टेशन पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट से प्रतिदिन 40 हजार लीटर पानी को बचाया जाएगा. इस मशीन की मदद से प्रति दिन 5 लाख लीटर सीवेज को रीसाइकल किया जाएगा. जिससे 40 हजार लीटर पानी इस्तमाल के लायक होगा. साथ ही में हर महीने 100 किलो कम्पोस्ट भी रीसाइक्लिंग से तैयार होगा. यह 40 हजार लीटर पानी ठाणे स्टेशन पर गार्डन में पानी डालने के लिए और शौचालयों में इस्तमाल किया जाएगा.

Advertisement

इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को ठाणे रेलवे स्टेशन पर आरसी प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाया गया है. इस मशीन की मदद से सीवेज को स्क्रीन चैम्बर से पास किया जाता है और दूसरे प्रोसेस की सहारे पानी को फिर से इस्तमाल के लायक बनाया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement