महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane) में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. भिवंडी के कल्हेर इलाके में स्थित एक गोडाउन परिसर के ऑफिस से चोरों ने 42.15 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना 4 मार्च की शाम से 5 मार्च की सुबह हुई. पुलिस का कहना है कि चोरों ने पहले गोडाउन ऑफिस की लोहे की खिड़की की ग्रिल तोड़ी और अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने कार्यालय में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे 42.15 लाख रुपये चुरा लिए. यह रकम वहां काम करने वाली 12 कंपनियों की कलेक्शन मनी थी.
यह भी पढ़ें: UP: चोरी के शक में दो मासूमों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, एक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने गोडाउन परिसर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, साथ ही, वहां काम करने वाले कर्मचारियों और अन्य संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
लोगों का कहना है कि इस इलाके में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. पुलिस का मानना है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है. फिलहाल, पुलिस सभी संभावित सुरागों की जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जा सके.