महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पालतू कुत्ते को लेकर एक महिला का पड़ोसियों के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद महिला ने पड़ोसियों को जातिवादी गालियां दी और तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई भी कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एक अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को महिलाओं के एक समूह ने आरोपी महिला से शिकायत की कि उसका कुत्ता शाहपुर इलाके में उनके इलाके में उपद्रव कर रहा है. लेकिन महिला ने कुत्ते को पकड़ने के बजाय शिकायतकर्ताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जातिवादी गालियां दीं. इसके बाद महिला ने अपना गुस्सा अपने पड़ोसियों के नाबालिग बच्चों पर निकाला और उन पर शोर मचाने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में दबंगों का कहर... विवाद के बीच दो भाइयों की बाइक पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
साथ ही महिला ने पड़ोसियों के बच्चों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शोर मचाने की वजह से उनका पालतू कुत्ता परेशान होता है. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी महिला ने 3, 7 और 8 साल के तीन बच्चों पर हमला कर दिया. उसके पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.
अधिकारी ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है. हालांकि, मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.