महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 37 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा घर से काम करने के अवसर का लालच देकर 15.14 लाख रुपये गंवा दिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.
अधिकारी के मुताबिक जालसाजों में एक महिला भी शामिल थी. तीनों ने पिछले साल फरवरी से जुलाई के बीच डोंबिवली शहर की रहने वाली पीड़िता से संपर्क किया था. मनपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पीड़िता को टेलीग्राम एप्लिकेशन का एक्सेस दिया. इसके बाद उसे ऑनलाइन पूरा करने के लिए काम दिए.
यह भी पढ़ें: मैंगलुरु में साइबर ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार, झारखंड के जामताड़ा से जुड़े तार
जालसाजों की तरफ से पीड़िता को काम के लिए आकर्षक रिटर्न का भी आश्वासन दिया गया. जिसके बाद आरोपियों ने कुछ समय के लिए विभिन्न ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से उससे 1514460 रुपये ले लिए. जब पीड़िता को आरोपियों को दी गई राशि या वादा की गई कमाई वापस नहीं मिली, तो उसने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मनपाड़ा पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने इसी तरह कम से कम पांच अन्य लोगों को भी ठगा है और इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है.