महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक और उसके तीन अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि युवक ने 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ की. वहीं, जब युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो उसके परिजनों ने युवती के भाई की पिटाई कर दी. इस बात की जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.जिसके मुताबिक घटना सोमवार शाम को भिवंडी इलाके में हुई. पीड़िता सुंदर नगर झुग्गी बस्ती में रहती है और कूड़ा बीनने का काम करती है.
नल से पानी लाने के लिए जाते समय की छेड़खानी
उससे छेड़खानी तब हुई, जब वह सार्वजनिक नल से पानी लेने के लिए जा रही थी. नारपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पानी भरने के लिए जाते समय युवक ने जब देखा कि युवती अकेली है तो वह उसे झाड़ियों में लेकर चल गया और छेड़छाड़ किया.वहीं, पीड़िता ने आरोपी को धक्का दिया और घर भाग गई. जिसके बाद उसने अपने भाई को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लोगों को लगाया लाखों का चूना
पिटाई से घायल हुआ युवती का भाई
अधिकारी ने बताया कि जब उसका भाई युवक के घर गया और उससे पूछा तो आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के भाई को अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.