महाराष्ट्र के जलाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक 41 वर्षीय महिला की हत्या करने के आरोप में एक 13 साल के लड़के को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि उसने महिला की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि उसने डांटा था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने बताया कि जालना पुलिस ने 41 वर्षीय महिला की हत्या के मामले का पता लगाया है. जिसमें 13 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है. अधिकारी के अनुसार मीरा उर्फ संध्या बोंडारे की 25 मार्च को जालना तहसील के अंतरवाली टेंभी गांव में उसके खेतों में पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी.
सोते समय पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट
जिसके बाद से ही जांच की जा रही थी. जांच करते हुए पुलिस ने एक लड़के को हिरासत में लिया है. जांच में पाया गया है कि लड़का महिला के पड़ोस का रहने वाला है. महिला ने उसे डांट दिया था, क्योंकि वह नहर से पानी को उसके खेतों तक पहुंचने से रोक रहा था.
साथ ही महिला ने गुस्से में उसका मोबाइल फोन भी पानी में फेंक दिया था. 25 मार्च की दोपहर को जब वह अपने खेतों में सो रही थी, तो लड़के ने पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. अधिकारी ने कहा कि उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. फिलहाल उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.