महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपने बीमार पिता का इलाज करवाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामला डोंबिविली के विष्णु नगर का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पिछले सप्ताह एक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके घर से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए हैं.
शख्स ने चोरी हुए गहनों की कीमत पांच लाख 92 लाख रुपये के करीब बताई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके जांच शुरू की. पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें चोर को आते हुए देखा गया. जल्द ही चोर का पता लगा लिया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
चोरी करने वाले शख्स की पहचान वैभव मुरबदे के रूप में हुई, जो कि मुर्बाद का रहने वाला है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता काफी बीमार हैं. इलाज के लिए लाखों का खर्च आ रहा है. लेकिन उसके पास इतने रुपये नहीं थे कि वह इतने रुपये खर्च कर सके. इसलिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने फिलहाल आरोपी के पास से चोरी किए गहनों को बरामद कर लिया है. उसके पूछताछ जारी है.
मंदिर में पूजा की, फिर वहीं चोरी भी की
इससे पहले औरंगाबाद से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया था. यहां चोरों ने मंदिर में चोरी करने से पहले भगवान की पूजा की उसके बाद मंदिर से चोरी की. चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिखा कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने बाकायदा भगवान की पूजा की और उसके बाद दानपात्र से चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
पूरा मामला औरंगाबाद के पाचपीरवाडी गांव में का है. चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. फुटेज में साफ नजर आया कि चोर पहले गर्भगृह में प्रवेश करते हैं और उसके बाद भगवान की पूजा करते हुए उन पर फूल चढ़ाते हैं. पूजा खत्म करने के बाद वह दानपात्र को खोलते हैं और उसमें से पैसे चोरी करते हैं. चोरी की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई.