महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है, जिसके चलते राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं पर काफी असर पड़ा है. मरीजों को समय पर इलाज नहीं हो पाने से परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र के चिकित्सीय शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डॉक्टर आज रात 8 बजे तक काम पर वापस नहीं आते हैं, तो उनका छह महीने का वेतन काट लिया जाएगा.
महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों के 4,000 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर सामुहिक अवकाश पर चले गए हैं. वे अपने साथी डॉक्टर पर हाल ही में हुए हमले के विरोध में काम पर नहीं आ रहे. ये डॉक्टर्स अस्पताल में अपने लिए बेहतर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं इस संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने फिलहाल टाल दिया है.
इस बीच महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री महाजन ने कहा है कि सार्वजनिक अस्पतालों को चलाने के लिए पांच दिनों के अंदर 500 गार्ड, 20 दिनों के अंदर 600 गार्ड और एक महीने में 1,000 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाएगी.
आज सुबह बृहन्मुंबई नगर निगम ने इस मामले पर एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि अगर हड़ताल पर बैठे 500 डॉक्टर्स ने काम शुरू नहीं किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस में डॉक्टरों को चेतवानी भी दी गई है कि अगर काम पर वापिस नहीं आए, तो उनके मेडिकल पंजीकरण रद्द किए जा सकते हैं और नौकरी से भी निलंबित किया जाएगा.