पुणे के पिंपरी इलाके में हत्या और आत्महत्या की सनसनीखेज वारदात हुई. जहां प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा फिर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना खरालवाड़ी स्थित होटल राज प्लाजा में हुई. नितेश और करिश्मा ने होटल का कमरा नंबर 208 बुक किया था. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दोनों होटल में शाम करीब शाम 4 बजे पहुंचे थे. कुछ देर बाद उनके बीच झगड़ा होने लगा था. दोनों के चिल्लाने की आवाज आने लगी. यह सुनकर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया था.
होटल के कमरे में मृत मिला प्रेमी जोड़ा
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजे पर दस्तक दी. अंदर से नितेश की आवाज आई कि कपड़े पहनकर दरवाजा खोलता हूं. काफी देर इंतजार करने के बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. कमरे के अंदर करिश्मा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और नितेश ने पंखे से लटका हुआ था. तुरंत ही एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. नितेश ने चाकू से करिश्मा का गला रेता था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या करने के बाद प्रेमी ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली. दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.